जुबिली न्यूज डेस्क
शनिवार को लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है. ऐसे में वाराणसी लोकसभा की रोहनिया विधानसभा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. ये वीडिया समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल साइट से शेयर किया गया है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि बूथ संख्या 191 , 192 , 193 पर कांग्रेस पार्टी के बटन के ऊपर टेप लगा दिया गया, चुनाव अधिकारियों द्वारा धांधली की जा रही है।

वाराणसी लोकसभा की रोहनिया विधानसभा में बूथ संख्या 191 , 192 , 193 पर कांग्रेस पार्टी के बटन के ऊपर टेप लगा दिया गया, चुनाव अधिकारियों द्वारा की जा रही धांधली।
वाराणसी लोकसभा की रोहनिया विधानसभा में बूथ संख्या 191 , 192 , 193 पर कांग्रेस पार्टी के बटन के ऊपर टेप लगा दिया गया, चुनाव अधिकारियों द्वारा की जा रही धांधली।
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ecisveep @ceoup @Varanasi_DM pic.twitter.com/dZdnU7B2OT
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 1, 2024
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
