लखनऊ। कानपुर रोड स्थित साई सेंटर में जूनियर राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप अंडर-18 अगले महीने 2 जून को आयोजित की जाएगी ।
सिंथेटिक ट्रैक पर आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में लखनऊ टीम हिस्सा लेगी। लखनऊ एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने बताया की टीम के खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन को तैयार हैं।
टीम
बालक वर्ग:
100 मीटर-सिद्धांत सिंह, 200 मीटर-सिद्धांत सिंह, सत्यम कुमार, 400 मीटर-आकाश यादव, 800 मीटर-हेमंत यादव, विनीत मिश्रा, 1500 मीटर- हेमंत यादव, जैवलिन थ्रो- राज, साहिल कुमार, गोला फेंक -सत्यम मौर्या,
बालिका वर्ग
100 मीटर-प्रीति पाल, 200 मीटर- प्रीति पाल, 800 मीटर- प्रीति यादव, आयशा वर्मा, स्टीपल चेज- प्रीति यादव, आयशा वर्मा, लांग जंप और ट्रिपल जंप-सोनिया साहनी, जैवलिन थ्रो-प्रज्ञा जैन,
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
