जुबिली न्यूज डेस्क
एल्विश यादव की मुश्किले खत्म होने का नहीं ले रही है। सांप के जहर वाले मामले के बाद एक और आरोप लगा है. दरअसल PFA के एक्टिविस्ट भाईयों को एल्विश यादव से जान का खतरा है. उन्होंने एल्विश और उसके साथियों पर पीछा करने का आरोप लगाया है. गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर से की लिखित शिकायत की है. अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.

बता दे कि नोएडा सर्प विष तस्करी केस के वादी गौरव गुप्ता और गवाह व उनके भाई सौरभ गुप्ता ने यूट्यूबर एल्विश यादव से जान का खतरा हाेने की आशंका जताई है. आरोप लगाया है कि पिछले कुछ दिनों से एल्विश यादव और उसके साथियों द्वारा उनके घर की रेकी कराई जा रही है.
सड़क हादसे में मरवाने का खतरा
आरोप है कि गाड़ियों का पीछा किया जा रहा है. दोनों भाईयों ने यह भी आशंका जताई है कि वह सड़क हादसे में उन्हें मरवा सकते हैं या किसी झूठे केस में फंसा सकते हैं. इस संबंध में गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह को शिकायत दी है. अभी FIR नहीं हुई है.
बता दें कि एल्विश यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज केस की जांच कर रही ईडी के अधिकारियों ने पिछले दिनों नोटिस देकर गौरव गुप्ता को 13 मई को लखनऊ बुलाया था। गौरव गुप्ता ने लखनऊ जाने में असमर्थता जताई थी। इसके बाद ईडी ने दिल्ली स्थित मुख्यालय पर ही पहुंचने के लिए कहा था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
