जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के देवरिया से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने अपने बेटे और पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। यह घटना गुरुवार की रात की है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लुधियाना में नौकरी करता था लेकिन पिछले सात-आठ महीनों से घर पर ही रह रहा था. इसी को लेकर उसकी पत्नी अक्सर ताने मारा करती थी, जिससे आये दिन घर में झगड़ा होता था.
आरोपी ने बताई हत्या की वजह
जब वह गुरुवार की रात को घर पहुंचा तो पत्नी ने फिर से विवाद शुरू कर दिया. जिसके चलते आरोपी ने सिलबट्टे से पत्नी के सिर पर हमला कर दिया. बीच-बचाव में मासूम बेटी आई तो उसे भी मार दिया. देवरिया के एसपी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. आरोपी के तीनों बेटों को उसकी बुआ के घर पर भेज दिया गया है.
दरअसल, थाना मईल क्षेत्र के ग्राम बिसौली माफ़ी निवासी बबलू प्रसाद ने 13 साल पहले अपने से 6 साल बड़ी युवती दुर्गा से लव मैरिज की थी. शादी के बाद दंपति के एक बेटी व तीन बेटे हुए. बबलू अपने पिता के साथ लुधियाना में नौकरी करता था. लेकिन बबलू पिछले सात-आठ महीनों से अपने गांव पर ही रह रहा था और कोई काम-धंधा नही करता था. जिसकी वजह से आये दिन घर में कलह होती थी.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
