लखनऊ। दिल्ली कैफे ने द्वितीय श्री बलदेव मेहता स्मारक टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के एक तरफा मुकाबले में अविरल टाइम्स को 124 रन से मात देकर पूरे अंक जुटाए।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर खेले गए मैच में दिल्ली कैफे ने मैन ऑफ द मैच सन्नी मल्होत्रा (नाबाद 107 रन, 53 गेंद, 19 चौके, एक छक्का) के आतिश् शतक से निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 223 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

सन्नी मल्होत्रा के अलावा अनिल लाल ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 32 गेंदों पर 10 चौके व एक छक्के से नाबाद 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अविरल टाइम्स से मोहम्मद खालिद ने दो विकेट चटकाए। यथार्थ श्रीवास्तव को एक विकेट मिला।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अविरल टाइम्स की टीम 14.4 ओवर में 104 रन ही बना सकी। टीम से शशांक ने सबसे ज्यादा 25 रन का योगदान दिया। दिल्ली कैफे से गोलू को 3 जबकि शाद खान को दो विकेट मिले।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
