जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस से बीजेपी ने कमर कस ली। बात अगर उत्तर प्रदेश की जाए तो सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे है तो हाल में सपा छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा ऐलान किया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के गठन दिनांक 22 फ़रवरी से लेकर आज तक निरंतर इंडिया गठबंधन को जिताने और मजबूत बनाने का प्रयास करता चला आ रहा हूं।
इसी क्रम में देशवासियों से हमने अपील भी किया कि संविधान बचाओ-भाजपा हटाओ, लोकतंत्र बचाओ-भाजपा हटाओ, देश बचाओ-भाजपा हटाओ। .’
पूर्व सपा नेता ने कहा, ‘इंडिया अलायन्स में सम्मिलित यूपी की दोनों बड़ी पार्टियों के नेताओं से मेरी वार्ता भी हुई एवं उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप मैंने पांच नामों की सूची भी भेजी और मैं प्रतीक्षा करता रहा कि उस पर निर्णय कर इन्ही दोनों पार्टियों की ऒर से तय किये गये नामों की घोषणा भी हो, किंतु आज-तक घोषणा नहीं हुई।

अस्तु लम्बी प्रतीक्षा के बाद लोकसभा कुशीनगर की जनता की मांग को देखते हुए, कुशीनगर की जनता के सम्मान, स्वाभिमान व विकास का संकल्प लेकर, मैं कुशीनगर लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में, कुशीनगर की जनता को समर्पित कर रहा हूँ तथा देवरिया लोकसभा में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी एस.एन. चौहान होंगे, शेष नामों की घोषणा भी शीघ्र किया जायेगा।स्वामी प्रसाद मौर्य इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
उनके इस ऐलान से सपा और कांग्रेस के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। बता दे कि सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे और स्वामी इस ऐलान से दोनो को नुकसान उठाना पड़ सकता है। उनके चुनाव में उतरने से वोट के बाटने के आसार है।
स्वामी प्रसाद का वोट बैंक अच्छा है और कुछ विशेष वर्ग पीआर उनको पकड़ काफी मजबूत है और ऐसे में वोट काटने से कांग्रेस और सपा को नुकसान होगा और सीधे तौर पर बीजेपी को फायदा होगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
