जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में इस वक्त सियासी पारा पहले से ज्यादा बढ़ता हुआ देखने को मिल रहा है। इंडिया गठबंधन में सीटों के बटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है। लालू यादव ने अपनी शर्तो पर सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार किया है और कांग्रेस को बेहत कम सीट दी है।
बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट लालू यादव ने आपने खाते में रखा है। इस वजह से कांग्रेस में भारी नाराजगी है। दरअसल पूर्णिमा की लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता पप्पू यादव लड़ने की तैयारी में थे लेकिन उनके सपने पर अब पूरी तरह से ग्रहण लग गया है क्योंकि इस सीट आरजेडी ने पहले ही अपना उम्मीदवार उतार दिया है।
इस पूरे मामले पर पप्पू यादव ने अब चुप्पी तोड़ी है और अपने इरादे साफ कर दिए है। पप्पू यादव ने शनिवार को कहा है कि वो पूर्णिया की जनता की मांग पर 2 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पप्पू यादव के इस बयान के बाद बिहार में एक बार फिर सियासी तूफान आ गया है।
एक दिन पहले ही विपक्षी इंडिया गठबंधन ने बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सीट शेयरिंग पर तस्वीर साफ कर दी थी लेकिन इसके बावजूद बिहार में टकराव देखने को मिल रहा है।
रजेडी को 26 सीटों, कांग्रेस को 9 और लेफ्ट को 5 सीटें दी गई हैं. यहां तक को सब कुछ ठीक था लेकिन, आरजेडी के हिस्सा जो 26 सीटें आई हैं उनमें पूर्णिया लोकसभा सीट भी शामिल है। इससे पता चल रहा है कि कांग्रेस के हाथ से पूर्णमा को सीट निकल गई है। इससे ये भी पता चल रहा है कि पूर्णिया लोकसभा सीट कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी और न ही लेफ्ट पार्टी को कोई मैदान में उतरेगा। इसके बावजूद पप्पू यादव कई बार यह बात कह चुके हैं कि वो पूर्णिया से ही चुनाव लड़ने जा रहे है।
उन्होंने यहां तक कह दिया है कि वो दुनिया को छोड़ सकते हैं, लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ सकते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
