जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। इंडिया गठबंधन और एनडीए दोनों ने कमर कस ली है। इतना ही नहीं जनता के बीच दोनों गठबंधन जा रहे हैं और समर्थन की मांग कर रहे हैं।
वहीं इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर धीरे-धीरे सबकुछ पटरी पर आता दिख रहा है। बिहार में अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पा रही थी क्योंकि लालू यादव लगातार कांग्रेस को कम सीट देने की बात कर रहे थे लेकिन अब माना जा रहा है कि आरजेडी और कांग्रेस में समझौता हो गया है और दोनों ने मान लिया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार . सीट शेयरिंग फॉर्मूले का ऐलान आज दोपहर आरजेडी के कार्यालय में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हो सकता है।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता भाग लेंगे। जानकारी के मुताबिक आरजेडी और कांग्रेस जो भी सीट को लेकर जो रार चल रही है उसको भी खत्म कर लिया गया है और सारे मतभेद दूर कर लिए गए है। आरजेडी के अनुसार वो 40 में से 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि नौ पर और पांच पर लेफ्ट चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करेगी।
इसके अलावा आरजेडी झारखंड की दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पलामू और चतरा में आरजेडी अपने उम्मीदवार उतारेंगी आरजेडी औरंगाबाद, मधेपुरा, गया, जमुई, नवादा, सारण, पाटलिपुत्र, बक्सर, उजियारपुर, जहानाबाद, दरभंगा, बांका, अररिया, मुंगेर, सीतामढ़ी और झंझारपुर से चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा मधुबनी, सिवान, हाजीपुर, वाल्मिकीनगर, पूर्वी चंपारण, सिपौल शिवहर, वैशाली सीट से भी आरजेडी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
हालांकि कांग्रेस के पप्पू यादव पूर्णिया की सीट से चुनाव नहीं लड़ पायेगे क्योंकि इस सीट पर आरजेडी छोडऩे के मुड़ में नहीं है और जिस पूर्णिया सीट से पप्पू यादव कांग्रेस की ओर से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे. वहां आरजेडी ने बीमा भारती को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। ऐसे में कुल मिलाकर कांग्रेस के लिए एक बड़े झटके से कम नहीं है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
