जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट पर सस्पेंस खत्म होता दिख रहा है. सूत्रों का दाव है कि मुरादाबाद सीट अब एसटी हसन वहां चुनाव लड़ेंगे. रुचि वीरा को पार्टी ने नामांकन करने से मना कर दिया है. कल रात एसटी हसन का टिकट कटने के बाद से पार्टी समर्थकों में नाराजगी थी. दरअसल आजम खान किसी भी कीमत पर रुचि वीरा को मुरादाबाद से चुनाव लड़ाना चाहते थे. रुचि बिजनौर की रहने वाली हैं. उनका मुरादाबाद से कोई वास्ता भी नही था.

लेकिन अब आज़म खां जो सीतापुर जेल में बंद है उनकी करीबी को समाजवादी पार्टी ने टिकट देने से इंकार कर दिया है. सूत्रों के हवाले से खबर आई है की हसन ही कैंडिडेट होंगे. सूत्रों के अनुसरा एसटी हसन को पार्टी ने रामपुर से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें-मुनव्वर फारुकी को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें क्या है वजह
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है. जहां सपा यूपी में 63 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस के लिए 17 सीट छोड़ दी है. कांगेस की 17 सीटों में वाराणसी के साथ-साथ अमेठी और रायबरेली की सीट भी शामिल है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
