जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि फिलहाल वो जेल से ही सरकार चलायेंगे।
उनको फिलहाल राहत नहीं मिली है और कोर्ट ने ईडी को 28 मार्च तक के लिए अरविंद केजरीवाल की रिमांड दी है। ऐसे में उनको जेल में रहना होगा।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर तत्काल सुनवाई के अनुरोध को खारिज कर दिया है । इस वजह से उनको फिलहाल जेल में रहना पड़ेगा।
अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है। जानकारी मिल रही है कि ‘तत्काल सुनवाई नहीं’, अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट अगले सप्ताह विचार कर सकता है। इस वजह से उनको फौरी राहत नहीं मिल रही है।
AAP प्रमुख को कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने एजेंसी को सात दिन की हिरासत दी थी।
इससे पहले कोर्ट में पहुंचने पर एक चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूंगा और अगर करना पड़ा तो जेल से सरकार चलाऊंगा।
उन्होंने एक चैनल से खास बातचीत में कहा कि कहा कि सीएम पद से इस्तीफा नहीं दूंगा, अगर करना पड़ा तो जेल से सरकार चलाऊंगा। उन्होंने कहा कि अंदर हो या बाहर… सरकार वहीं से चलेगी। केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि हमें दिक्कतें आएंगी लेकिन हम इसी से काम करने की कोशिश करेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
