जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने एक बड़ा कदम उठाया है. पार्टी आलाकमान ने राजस्थान, हरियाणा और आंध्र प्रदेश के चुनाव प्रभारी गुरुवार को बदल दिए. पहले चरण की वोटिंग से एक महीने पहले लिया गया पार्टी का यह फैसला चौंकाने वाला है. बता दें कि पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है और इसके लिए अधिसूचना भी जारी हो चुकी है.

हरियाणा में बीजेपी ने इसी साल बिप्लब कुमार देब को लोकसभा चुनाव प्रभारी नियुक्त किया था. बिप्लब कुमार देब भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य हैं. त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब साल 2018 में त्रिपुरा में पार्टी की जीत के सूत्रधार माने गए थे.
राजस्थान किसे मिली जिम्मेदारी
राजस्थान में बीजेपी ने मौजूदा प्रभारी प्रह्लाद जोशी को हटाकर इनकी जगह वरिष्ठ नेता विनय सहस्रबुद्धे को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं विजया रहाटकर और प्रवेश वर्मा को राजस्थान का सह-चुनाव प्रभारी बनाया है.
ये भी पढ़ें-‘ओपन विंडो सेक्स’ पर 2 पड़ोसियों में तकरार, बेंगलुरु में आया दिलचस्प मामला
आंध्र प्रदेश में इन्हें बनाया गया चुनाव प्रभारी
आंध्र प्रदेश में पार्टी ने अरुण सिंह को नया चुनाव प्रभारी बनाया है. यहां अरुण सिंह का साथ सिद्धार्थ नाथ सिंह देंगे. बता दें कि आंध्र प्रदेश में बीजेपी अपना दबदबा कायम करने के लिए इस बार टीडीपी और जन सेना पार्टी के साथ गठबंधन करके उतरी है. यहां लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी होंगे.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
