जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और भारतवंशी ऋषि सुनक से टेलीफोन पर बातचीत की है। पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर कही है। पीएम मोदी ने लिखा कि दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री ने पोस्ट किया, ‘ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ अच्छी बातचीत हुई। हमने द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा की। साथ ही पारस्परिक रूप से लाभप्रद मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र समापन के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
