जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभी चुनाव को कुछ ही दिन बचे है. वहीं यूपी की राजनिति में हलचले बढ़ने लगी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में है. सीएम ने शनिवार को अधिकारियों को हिदायत दी कि जन समस्याओं के समाधान में किसी भी तरह की ढिलाई या लापरवाही न बरती जाए.

उन्होने कहा कि जन समस्याओं को हल करना तथा उसका त्वरित, पारदर्शी एवं संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है.मुख्यमंत्री योगी ने यहां गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में आए लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान अधिकारियों को ये निर्देश दिए.
उन्होंने करीब 500 लोगों की शिकायतें सुनीं और सभी को आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा. प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर किसी की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है.
किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं- मुख्यमंत्री
उन्होंने अधिकारियों को यह हिदायत भी दी कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोर वर्ग को धमकाने वाले किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं. उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. कई लोगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष इलाज के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराने की गुहार भी लगाई. उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इसके लिए पूरी मदद करेगी.
ये भी पढ़ें-चंद्रशेखर आजाद ने मायावती को लेकर किया बड़ा दावा, जानें क्या…
सीएम योगी ने कहा कि राजस्व और पुलिस से जुड़े मामलों को पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए. हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उनकी मदद की जाए. मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे.
जनता दर्शन में सीएम योगी खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने करीब 500 लोगों से मुलाकात की. उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
