जुबिली न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ शिवसेना नेता मनोहर जोशी का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. शुक्रवार की सुबह क़रीब 3 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में उनकी मौत हुई. दो दिन पहले, 21 फरवरी को मनोहर जोशी को दिल का दौरा पड़ने के कारण हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था.

मनोहर जोशी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए आज सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उनके माटुंगा पश्चिम स्थित आवास पर रखा गया है. राजकीय सम्मान के साथ दादर श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया एक्स पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
गडकरी ने लिखा, ”वरिष्ठ नेता, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी जी के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. सर के निधन से महाराष्ट्र की राजनीति का सुसंस्कृत चेहरा हमने खो दिया है”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
