जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों उत्तर प्रदेश में चल रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश के मुताबिक राहुल की यात्रा के अगले पड़ाव में इंडिया गठबंधन के कई नेता जुड़ने वाले हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी जल्द उनकी यात्रा में शामिल हो सकते हैं.

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो चुका है. जयराम रमेश के मुताबिक आगरा में 25 फरवरी को राहुल गांधी की न्याय यात्रा में अखिलेश यादव की उपस्थिति देखने को मिल सकती है.
इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी अपनी न्याय यात्रा के साथ उन्नाव में थे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. हालांकि कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में ही राहुल गांधी को छुटपुट जगहों पर विरोध का भी सामना करना पड़ा. कुछ जगहों पर राहुल गांधी के काफिले को काले झंडे दिखाए गए.
13-14 मार्च को यात्रा का समापन संभव
कांग्रेस नेता जयराम रमेश के मुताबिक राहुल गांधी इसके बाद मार्च के पहले हफ्ते में मध्य प्रदेश की यात्रा पर होंगे. इस दौरान 5 मार्च को राहुल गांधी महाकाल के दर्शन करेंगे. लेकिन इस बीच छिंदवाड़ा की उनकी यात्रा रद्द हो गई है.
ये भी पढ़ें-सचिन तेंदुलकर ने सड़क को बनाया पिच, फिर दे चौके-दे छक्के
जानकारी के मुताबिक 13-14 मार्च को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन मुंबई में हो सकता है. दरअसल राहुल गांधी की यात्रा में बाद में कई बदलाव किए गए हैं. उनकी यह यात्रा पहले 20 मार्च को समाप्त होने वाली थी लेकिन इसे अब एक हफ्ते पहले विराम देने का प्लान तैयार हुआ है. इसी की वजह से उनकी मध्य प्रदेश की यात्रा की तारीख में भी बदलाव किया गया.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
