जुबिली स्पेशल डेस्क
नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों काफी शांत है लेकिन अब उनको लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल वो एक बार फिर कमल का हाथ थाम सकते हैं।
यानी बीजेपी में फिर से वापसी का रास्ता तलाश रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी फिर से उनको टिकट देने पर विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि बीजेपी से उनकी बातचीत हो रही है और वो बीजेपी में एक बार फिर जा सकते हैं।
पिछले काफी दिनों से वो कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे हैं और अक्सर वो ऐसे कदम उठा रहे हैं, जो आला कमान को भी पसंद नहीं है। इतना ही नहीं बीजेपी के खिलाफ पिछले कुछ समय से आक्रामक रुख अपनाने वाले सिद्धू इन दिनों शांत है। ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी उनको जाने का रास्ता खुलता हुआ नजर आ रहा है।
नवजोत सिंह सिद्धू की गिनती राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के करीबी लोगों में होती है लेकिन अब वो बीजेपी के साथ जाने की सोच रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि बीजेपी उनको अमृतसर से टिकट दिया जा सकता है। बीजेपी ने कहा है कि सिद्धू बीजेपी के संपर्क में है और उनको लेकर कोई कदम उठाया जा सकता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
