चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई गड़बड़ी के मामले में सुप्रीम कोर्ट पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। उसने मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए नतीजों को खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजयी घोषित कर दिया।
इस तरह से आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत माना जा रहा है। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में रटर्निंग ऑफिसर द्वारा अमान्य घोषित किए गए सभी 8 वोटों को मान्य करार देने के निर्देश दिए।
इन सभी वोटों के बैलेट पेपर पर रिटर्निंग ऑफिसर ने क्रॉस लगाया था। इसमें कहा गया है कि सभी 8 वोट याचिकाकर्ता उम्मीदवार कुलदीप कुमार के फेवर में थे। इसके साथ ही CJI ने कहा कि सभी 8 वोट याचिकाकर्ता उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पक्ष में थे. रिटर्निंग अफसर ने अपने अधिकार से बाहर जाकर काम किया।
कल सोमवार को सवाल पूछने से पहले हमने अनिल मसीह को गंभीर नतीजा भुगतने की चेतावनी भी दी थी. रिटर्निंग ऑफिसर ने 8 बैलेट पेपर पर अपना मार्क लगाया। ऑफिसर ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जा कर काम किया. रिटर्निंग ऑफिसर ने अपराध किया है. इसके लिए उसके खिलाफ समुचित कार्रवाई हो।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
