जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। मेट्रोमोनियल साइट के जरिए अक्सर लोग गलत जानकारी देकर शादी करते हैं और ठग कर फरार हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहे जिसको सुनकार आपके भी होश उड़ जायेगे और हैरानी करेंगे क्या पुलिस वालों के साथ भी ऐसा हो सकता है।
दरअसल उत्तर प्रदेश में तैनात एक महिला डिप्टी एसपी फर्जीवाड़े का शिकार हो गई। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो महिला डिप्टी एसपी के साथ बड़ा धोखा तब हुआ जब उनके साथ फर्जी आईआरएस अधिकारी बनकर शादी करने और लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर डाली। जब तक मामला प्रकाश में नहीं आया तो सबकुछ सही चल रहा था लेकिन जब महिला पुलिस अधिकारी को इसकी जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए।
हालांकि अच्छी बात ये हैं कि उन्होंने धोखेबाज से तलाक ले लिया लेकिन मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ बल्कि उसने वो अपनी पत्नी के नाम पर लोगों से ठगी करता रहा। इसकी जानकारी महिला डिप्टी एसपी को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने फौरन गाजियाबाद के कौशांबी थाने में पूर्व पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

पीड़ित महिला पुलिस अधिकारी का नाम श्रेष्ठा ठाकुर है, जो कि साल 2012 बैच की पीपीएस अधिकारी हैं। इस वक्त यूपी के शामली में तैनात हैं। उनकी गिनती अच्छे पुलिस अधिकारियों में होती है। सोशल मीडिया पर उनको यूपी की लेडी सिंघम के नाम से जानते हैं लेकिन हर कोई हैरान है उनके साथ इस तरह ठगी की गई है।
गाजियाबाद के कौशांबी थाने में उनके द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया है कि साल 2018 में उनकी शादी रोहित राज नामक एक आदमी से विवाह हुआ था औ फिर उसने खुद को 2008 बैच का आईआरएस अधिकारी बताया था और अपनी पोस्टिंग रांची में डिप्टी कमिश्नर के तौर पर बताया था। इसके बाद महिला पुलिस अधिकारी के परिजनों ने आरोपी ठग के बारे में जांच पड़ताल भी की थी।
ऐसे उठा सच से पर्दा
लोकल मीडिया की माने तो सारा खेल एक नाम के दो व्यक्ति की वजह हुआ था। दरअसल साल 2008 में रोहित राज नामक एक शख्स सच में आईआरएस के तौर पर चयनित हुआ था और उसकी तैनाती रांची में बतौर डिप्टी कमिश्नर सही पाई गई थी।
ऐसे में दोनों नामों के मिलते झुलते होने की वजह से ही ये सबकुछ हुआ था और आरोपी ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए आरोपी ने श्रेष्ठा ठाकुर के साथ धोखाधड़ी की थी।
शादी के बाद जब सच सामने आया तो महिला पुलिस अधिकारी के होश उड़ गए लेकिन इसके बावजूद शादी बचाने रखने का फैसला किया लेकिन उसका पति लोगों से ठगी करने लगा और वो उनके नाम पर दूसरे लोगों से भी ठगी करने लगा।
इसके बाद ही सच बाहर आ सका। इसके बाद उसने तलाक ले लिया लेकिन इसके बावजूद वो उनके नाम का फायदा उठाने में लगा रहा है। अब पुलिस में इसकी शिकायत की है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
