जुबिली स्पेशल डेस्क
पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी गठबंधन की बातचीत को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल जानकारी मिल रही है कि दोनों के बीच की बातचीत पूरी तरह से फेल हो गई।
बीजेपी चाहती है कि वो ज्यादा सीट पर लड़े और गठबंधन के पुराने फार्मूले के तहत ज्यादा सीटें अकाली दल को देने के हक में नहीं है। इस वजह से दोनों ेके बीच गठबंधन नहीं हो सका है।

हालांकि अब भी बीच का रास्ता तलाशने की कोशिशें जारी है। पिछले दिनों अमित शाह ने इसी तरह का इशारा दिया था और एक चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि हम फैमिली प्लानिंग पर विश्वास करते हैं, लेकिन राजनीति नहीं करते. हम हमेशा चाहते हैं कि हमारा गठबंधन बढ़े और हम हमेशा नए सहयोगियों का स्वागत करते हैं।
हमारी विचारधारा जनसंघ के समय से एक ही रही है। जो लोग हमसे जुडऩा चाहते हैं वे आ सकते हैं. एनडीए में अकाली दल की दोबारा एंट्री के बारे में शाह ने कहा कि बातचीत चल रही है, लेकिन कुछ भी तय नहीं हुआ है।
अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल इस समय आम आदमी पार्टी की सरकार की कथित विफलताओं को लेकर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ पर हैं लेकिन बीजेपी के साथ अभी समझौता नहीं हो सका है कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
