जुबिली न्यूज डेस्क
एक्टर-पॉलिटिशयन मिथुन चक्रवर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मिथुन को कोलकाता के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. सोर्स के मुताबिक, एक्टर को सीने में दर्द उठा और बेचेनी महसूस हुई. इसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. फैंस उनके ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं.

हालांकि मिथुन के परिवार की तरफ से इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन ये खबर जानने के बाद अभिनेता के फैंस काफी घबरा गए हैं। सभी को उनकी तबीयत के बारे में अपडेट का इंतजार है.
हॉस्पिटल में एडमिट हुए मिथुन
मिथुन चक्रवर्ती 73 साल के हैं. शनिवार सुबह यानी 10 फरवरी को अचानक उनके सीने में दर्द उठा. हल्की-हल्की बेचैनी भी महसूस हो रही थी. तबीयत बिगड़ने से पहले उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. हॉस्पिटल में उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उनकी तबीयत कैसी है. इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें-जयंत चौधरी को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कह दी बड़ी बात
मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पद्म भूषण मिलने के बाद उन्होंने खुशी जताते हुए कहा था कि ‘ये पुरस्कार पाकर खुश हूं. मैं सभी को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं. मैंने कभी किसी से अपने लिये कुछ नहीं मांगा. बिना मांगे कुछ पाने की बेहद खुशी महसूस हो रही है. ये बहुत अद्भुत और अलग एहसास है. मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लग रहा है.’
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
