जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में घमासान के बीच अख्लिोश यादव ने उत्तर प्रदेश को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
दरअसल उन्होंने साफ कर दिया है कि यूपी में कांग्रेस कितनी सीट पर चुनाव लडऩे जा रही है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर बताया है कि कांग्रेस कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी। इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर अब सबकुछ तय हो गया है।

अखिलेश यादव ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है और कहा है कि कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है। ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा हैकि अभी तो सीट बंटवारे पर बातचीत ही चल रही है, वैसे भी सीट शेयरिंग की घोषणा कांग्रेस करेगी।
बता दें कि अखिलेश यादव का ये ऐलान इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि नीतीश कुमार के पाला बदलने की खबर आ रही है। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं होंगे और वो अब दोबारा से एनडीए के साथ जाने वाले हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
