जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार सरकार में शनिवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला। दरअसल नीतीश कुमार ने अपनी कैबिनेट में बड़ा बदलाव किया है और तीन मंत्री को अब नई जिम्मेदारी सौंपी है।
यानी इनकी जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है। नीतीश कुमार ने मंत्री चंद्रशेखर, आलोक मेहता और ललित यादव के विभागों में बदलाव किया है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार शिक्षा मंत्रालय संभाल रहे चंद्रशेखर अब गन्ना विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है जबकि आलोक मेहता को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा मंत्री ललित यादव को भूमि राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे। जरूरी बात ये हैं कि ये सभी मंत्री आरजेडी कोटे से आते हैं।
चंद्रशेखर का शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के साथ पुराना विवाद देखने को मिल रहा है जबकि के के पाठक लंबी छुट्टी के बाद कल काम पर वापस लौटे थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
