जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। मणिपुर के थौबल से रविवार (14 जनवरी) को कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हो गई। हालांकि कांग्रेस नेता समय नहीं पहुंचने पर माफी मांगी है।
दरअसल राहुल गांधी ने मंच से इसलिए माफी मांगी क्योंकि वो समय पर नहीं पहुंच सके। इसको लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोहरे की वजह से हमारी फ्लाइट लेट हो गई।
हमें पता है कि आप लोग सुबह से हमारा इंतजार कर रहे हैं। आप लोग परेशान हो गए, इसलिए मैं आपसे माफी मांगता हूं। इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने मणिपुर का जिक्र करते हुए कहा कि मणिपुर में भाई-बहन, माता-पिता मारे गए, लेकिन आज तक पीएम मोदी आपके आंसू पोंछने नहीं आए, ये शर्म की बात है।
हम कश्मीर से कन्याकुमारी तक चले, हमने भारत को जोडऩे की बात की, नफरत मिटाने की बात की, लाखों लोगों से बातचीत की और उनका दर्द सुना। राहुल गांधी ने कहा, “मैं 29 जून 2023 को मणिपुर आया था और उस विजिट के दौरान मैंने जो देखा और सुना वो पहले कभी नहीं देखा, कभी नहीं सुना था। मैं साल 2004 से राजनीति में हूं। मैं पहली बार ऐसे किसी राज्य में गया जहां गवर्नेंस कोलैप्स कर गई थी। वो मणिपुर अब पहले जैसा नहीं था। “
इस मौके पर राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस को घेरते हुए कहा कि ये लोग मणिपुर को भारत का हिस्सा नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा, कि हम मणिपुर के लोगों का दर्द समझते हैं। हम आपसे वादा करते हैं कि हम इस राज्य में शांति लाएंगे। भारत जोड़ो यात्रा में हम सुबह 6 बजे चलते थे और 7 बजे खत्म करते थे।
आपकी बात सुनते हैं। आपको मन की बात नहीं बताना चाहते है। हम आपके साथ मिलकर भाईचारे का विजन पूरे हिंदुस्तान के सामने रखने जा रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
