जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष ने कमर कस ली है। विपक्षी गठबंधन इंडिया का अब पूरा फोकस लोकसभा चुनाव पर है और इसके लिए सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत अब अंतिम दौर में है।
बात अगर महाराष्ट्र में सीट बंटवारे की करे तो यहां पर सबकुछ बेहतर नजर आ रहा है क्योंकि इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बीच मीटिंग हुई और बातचीत काफी अच्छी रही है। इतना ही नहीं तीनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर फैसला भी हो गया है।

राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना की 20-20 सीटों पर चुनाव लडऩे का मन बना चुकी है जबकि गठबंधन में शामिल तीसरी पार्टी एनसीपी को छह सीटें देने पर फैसला हो गया है। इसके अलावा प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाडी को 2 सीटें देने पर सहमति बनती दिख रही है।
मीटिंग के बाद उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि हम सब लोग खुशी-खुशी बाहर निकले हैं. संघर्ष के दौर में एकसाथ रहेंगे। उन्होंने कहा, ”महाराष्ट्र में ज्यादा सीट ले आएंगे। एक-एक सीट पर बातचीत हो गई है। सीट शेयरिंग पर कोई मतभेद नहीं है, सारा मामला सुलझ गया है।” संजय राउत ने बताया कि वंचित बहुजन आघाडी गठबंधन का हिस्सा होगी।
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि सीट बंटवारा आराम से होगा. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ”हमारे बीच में हो रही सीट शेयरिंग में कोई समस्या नहीं होगी. सीट बंटवारा मेरिट के आधार पर होगा।’बीजेपी को हराना होगा। इसको लेकर हमारा प्लान तैयार हो गया है।”
एनसीपी चीफ शरद पवार ने मीटिंग से पहले कहा था कि हर पार्टी की सीटों को लेकर अपनी मांग है. उन्होंने इस दौरान प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाडी को सीट देने की भी पैरवी की थी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
