जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि राज्य की बीजेपी सरकार मायावती की सुरक्षा को लेकर संकल्पित है. मायावती ने आज सोशल मीडिया पर की पोस्ट में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय के करीब फ्लाई ओवर बनाने को लेकर समाजवादी पार्टी को घेरा. उन्होंने आरोप लगाया कि इस पुल की वजह से उनकी सुरक्षा ख़तरे में है.

केशव मौर्य ने कहा, “सुरक्षा के ख़तरे से जुड़ी फ्लाई ओवर बनाने की जो शिकायत है, वो समाजवादी पार्टी सरकार के समय बनाया गया.” उन्होंने मायावती की सुरक्षा का ध्यान रखने की बात की.
केशव मौर्य ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में सरकार है. बहन जी सहित प्रदेश के हर नागरिक की सुरक्षा के प्रति सरकार कृत संकल्प है.”
मायावता ने आरोप लगाया है कि असुरक्षा के कारण वो राज्य के पार्टी मुख्यालय में बैठक करने नहीं जा पातीं. मायावती ने लिखा, “इस असुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा सुझाव पर पार्टी प्रमुख को अब पार्टी की अधिकतर बैठकें अपने निवास पर करने को मजबूर होना पड़ रहा है. जबकि पार्टी दफ्तर में होने वाली बड़ी बैठकों में पार्टी प्रमुख के पहुँचने पर वहाँ पुल पर सुरक्षाकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती करनी पड़ती है.”
ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव में इन वरिष्ठ नेताओं को उतारने की तैयारी में बीजेपी
मायावती ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा, “ऐसे हालात में बीएसपी यूपी सरकार से वर्तमान पार्टी प्रदेश कार्यालय के स्थान पर अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर व्यवस्था करने का भी विशेष अनुरोध करती है, वरना फिर यहाँ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है.” मायावती ने सरकार से दलित-विरोधी तत्वों से सख़्ती से निपटने की मांग भी की है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
