लखनऊ। गुजरात में आठ से 15 जनवरी के बीच होने वाली अंडर-19 स्कूली गल्र्स क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश की टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में लखनऊ की एक मात्र खिलाड़ी शशि बालन को शामिल किया गया है।
शशि बालन गुरुकुल क्रिकेट अकादमी से प्रशिक्षण ले रही है। उनके चयन पर गुरुकुल क्रिकेट अकादमी में खुशी की लहर है। गुरुकुल क्रिकेट क्लब के डायरेक्टर एवं कोच अभिषेक यादव को शशि बालन से काफी उम्मीदें है।

उन्होंने जुबिली पोस्ट को बताया है कि खुशी है कि मेरे क्लब का ये लडक़ी स्कूली क्रिकेट में खेलती हुई नजर आयेंगा। शशि बालन बीएसएनवी इंटर कॉलेज में कक्षा 12 में पढ़ाई कर रही है।
यूपी टीम : शशि बालन-लखनऊ,नेहा यादव-मैनपुरी,कात्यायनी-बुलंदशहर,किंजल चौधरी-मेरठ,डॉली-आगरा,रेखा रानी-अलीगढ़,मधु-मीरजापुर,रिया भाटी-मेरठ,ज्योति यादव-आगरा, सुरक्षा चाहर-आगरा,शिखा सैनी-हापुड़, नामिता सिंह-बागपत,आशिका सिंह-प्रयागराज, करिशमा-फिरोजाबाद,नीशू-बंदायू।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
