जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबईः बिग बॉस हाउस में रहते हुए कई कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्ते बन जाते हैं तो कई के बने-बनाए रिश्ते टूट जाते हैं. ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के बीच बीते दिनों जबरदस्त बवाल देखने को मिला था. समर्थ और ईशा के बार-बार परेशान करने पर अभिषेक खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाए और उन्होंने समर्थ को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद अभिषेक कुमार को घर से बाहर कर दिया गया.

समर्थ को थप्पड़ मारने के तुरंत बाद अभिषेक को अपनी गलती का भी एहसास हो गया और उन्होंने माफी भी मांगी. लेकिन, फिजिकल वायलेंस के चलते अभिनेता को बिग बॉस हाउस से बाहर जाना पड़ा. समर्थ पर अभिषेक के हाथ उठाने के बाद बिग बॉस ने अंकिता से पूछा कि क्या शारीरिक झगड़ों के बावजूद अभिषेक को खेल में आने दिया जाना चाहिए. इस पर अंकिता ने सनी आर्य (तहलका) का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे सनी आर्य को अभिषेक से फिजिकल होने पर बाहर जाना पड़ा था वैसे ही अभिषेक को भी शो छोड़ देना चाहिए.
घर के अन्य सदस्यों ने भी अंकिता के फैसले का समर्थन किया और कहा कि यह सही फैसला है क्योंकि अभिषेक ने शो में सबसे बड़े नियमों में से एक को तोड़ा है. अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसके अनुसार, सलमान खान को समर्थ को रोकने की कोशिश नहीं करने और उस पर वही गुस्सा दिखाने के लिए घर के सदस्यों पर गुस्सा करते देखा गया.
नए प्रोमो में सलमान खान ने कहा
नए प्रोमो में सलमान खान कहते हैं- ‘बिलकुल अभिषेक गलत है. 100 प्रतिशत गलत है. लेकिन, उसको उस मुकाम तक पहुंचाने वाला, वो गलत नहीं है? टिश्यू पेपर मुंह में थोपना, ब्लैंकेट, बाप का मेंटल बेटा… आप सब ये देख रहे थे तो किसी ने समर्थ को रोकने की कोशिश नहीं की. क्या किसी ने कहा कि, समर्थ ये तुम क्या कर रहे हो. पागल हो गए हो क्या. मत कर ये.’
सलमान के सवाल पर ईसा ने दिया जवाब
इसके बाद वह ईशा मालवीय से पूछते हैं- ‘अगर आप अभिषेक होते और समर्थ आपके साथ ये करता तो आप क्या करतीं?’ इस पर ईशा जवाब में कहती हैं- ‘मारती सर, मारती.’ सलमान फिर समर्थ से पूछते हैं- ‘आखिरी में आपको यही रिजल्ट चाहिए था ना कि वो आप पर हाथ उठाए? तो ये प्लान्ड था?’ समर्थ ने कहा – ‘मुझे उसके ट्रिगर पॉइंट्स पता थे कि वो मेंटली इतना स्ट्रॉन्ग नहीं है.’ सलमान ने आगे कहा- ‘बेसिकली, आपको यही चाहिए था और ये हो भी गया.’
ये भी पढ़ें-अभिषेक कुमार को ‘बिग बॉस 17’ से निकाले जाने पर भड़के फैंस, की ये मांग
रितेश देशमुख से लेकर एल्विश यादव ने किया समर्थन
अभिषेक कुमार के शो से निकाले जाने के बाद रितेश देशमुख से लेकर एल्विश यादव तक, कई सेलिब्रिटीज ने खुलकर अभिषेक का समर्थन किया और अभिषेक के इविक्शन को गलत बताया. सेलेब्स का कहना था कि समर्थ ने जान-बूझकर अभिषेक को गुस्सा दिलाया और इस हद तक जाने पर मजबूर कर दिया कि वह उन्हें थप्पड़ मार दें.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
