जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। नए हिट एंड रन कानून का देश भर में विरोध हो रहा है. ज्यादातर राज्यों में ट्रक चलाने वाले इस कानून का विरोध कर रहे हैं. क्योंकि इसके तहत अब ज्यादा कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है. अब अगर कोई हिट एंड रन का दोषी पाया जाता है तो 10 साल की सजा और 10 लाख रुपये के जुर्माना लगाने का प्रावधान लागू किया है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और पंजाब सहित तमाम राज्यों में ट्रकों के पहिए थमने से हालात बिगड़ रहे हैं.

जरूरी सामान की आपूर्ति पर असर!
इससे जरूरी सामान की आपूर्ति पर असर पड़ रहा है. अगर ट्रकों की हड़ताल जारी रहती है तो लोगों को दैनिक उपयोग की चीजों की किल्लत हो सकती है. दूध, फल और सब्जी जैसी रोजमर्रा की चीजों की बाजार में आवक कम हो सकती है. कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की होने वाली किल्लत को देखते हुए लोगों की पेट्रोल पंप पर भीड़ उमड़ रही है. आशंका है कि स्थिति और खराब हो सकती है क्योंकि पेट्रोल-डीजल लाने वाले टैंकर भी हड़ताल में शामिल हैं.
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में इंधन की कमी की समस्या और गंभीर होने की आशंका है। दरअसल, पिछले दिनों सरकार ने अंग्रेजों के जमाने के IPC को बदला है। नए दंड विधान में अगर कोई हादसा करता है और पुलिस को उसकी जानकारी दिए बिना मौके से भागता है तो उसे 10 साल तक की जेल हो सकती है। इस सख्ती के खिलाफ कई राज्यों में ट्रक और बस ड्राइवर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के कई जिलों में ट्रक ड्राइवर्स ने ‘रास्ता रोको’ विरोध प्रदर्शन किया है। इन्होंने कई प्रमुख सड़कों को बंद कर दिया है। इसके चलते कई जगहों पर इंधन की कमी हो गई है। अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को ट्रक ड्राइवरों ने ठाणे जिले के मीरा भयंदर इलाके में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात रोका। सोलापुर, कोल्हापुर, नागपुर और गोंदिया जिलों में भी सड़कें बंद की गईं। नवी मुंबई और अन्य स्थानों पर स्थिति नियंत्रण में है।
छत्तीसगढ़
बसों और ट्रक ड्राइवरों ने सोमवार को हड़ताल किया। उन्होंने कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया। राज्य के 12,000 से अधिक बस चालकों ने सोमवार को हड़ताल की घोषणा की। इसके चलते सैकड़ों यात्री रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव सहित अन्य शहरों के बस स्टेशनों पर फंसे रहे। विरोध प्रदर्शन के कारण कई यात्रियों को परेशानी हुई।
पश्चिम बंगाल
ड्राइवरों ने पश्चिम बंगाल के कई जिलों में उग्र विरोध प्रदर्शन किया है। हुगली जिले में दानकुनी टोल प्लाजा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 को लगभग दो घंटे तक अवरुद्ध किया गया। रविवार को आंदोलनकारियों ने सुबह करीब 10:30 बजे चंडीतला में टायर जलाकर और सड़क के बीच अपने वाहन खड़े कर सड़क बंद करना शुरू कर दिया था।
पंजाब
पूरे पंजाब में ड्राइवरों की हड़ताल का असर दिख रहा है। ड्राइवर बस और ट्रक नहीं चला रहे हैं। वे सड़कें बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ट्रक ड्राइवरों ने मोगा में लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर विरोध प्रदर्शन किया। पंजाब रोडवेज, पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (पीआरटीसी) और निजी बस कंपनियों से जुड़े ड्राइवरों ने भी हड़ताल कर रखा है।
मध्य प्रदेश
भोपाल में ड्राइवरों ने लालघाटी पर विरोध प्रदर्शन किया है। एमपी नगर के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर भी विरोध प्रदर्शन किया गया है। राज्य के कई शहरों में ईंधन की आपूर्ति बाधित हुई है, जिससे पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखी गईं।
बिहार
बिहार में भी ट्रक और बस ड्राइवर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ड्राइवरों ने कई जिलों में सड़कें बंद करने की कोशिश की है।
ये भी पढ़ें-‘हिट एंड रन’ कानून, देशभर में ड्राइवर क्यों कर रहे इसके खिलाफ प्रदर्शन
पहले थी 2 साल की सजा
दरअसल हर साल करीब 50 हजार लोग सड़क दुर्घटनाओं और समय पर इलाज न मिलने की वजह से मारे जाते हैं. इसीलिए सरकार ने हिट एंड रन कानून को और सख्त बना दिया है. हिट एंड रन मामले में पहले दो साल की सजा का प्रावधान था और आसानी से जमानत भी मिल जाती थी. ये सख्त प्रावधान ही इसके विरोध की वजह बन रहे हैं. सरकार का मानना है कि अगर दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय रहते इलाज मिल जाता है तो उसकी जिंदगी बचाई जा सकती है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
