जुबिली न्यूज डेस्क
रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है। यह शो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो में आए दिन नए-नए टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शो में मुनव्वर खारुकी और अंकिता लोखंडे पहले दिन से ही चर्चा में बने हुए हैं। अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस में धमाकेदार एंट्री की थी। शो में दोनों के बीच खूब लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं। दोनों आए दिन बहस करते नजर आते हैं।

अंकिता पर विक्की और विक्की पर अंकिता का गेम खराब करने का आरोप लगा। इसके अलावा दोनों की मां भी घर में आईं, जिसके बाद अंकिता और विक्की ने लड़ाई न करने की बात कही थी, लेकिन अब एक बार फिर उनके बीच झगड़ा हो गया और बात तलाक तक जा पहुंची है।
विक्की ने शादी को लेकर कही यह बात
दरअसल विक्की जैन, अंकिता लोखंडे और आयशा खान शादी पर बात कर रहे थे। इस दौरान आयशा, विक्की से उनकी शादीशुदा जिंदगी के बारे में पूछती हैं। इस पर विक्की कहते हैं कि ‘शादीशुदा मर्द कभी भी ये बात नहीं स्वीकार कर सकता कि उसे कितना कष्ट होता है।’ विक्की की बातें सुनकर आयशा ने कहा कि वो कभी शादी नहीं करेंगी, लेकिन वो विक्की के बातों की वजह से नहीं बल्कि अपने पिता के कारण शादी नहीं करना चाहतीं।

क्या अलग हो जाएंगे विक्की-अंकिता?
कुछ समय बाद अंकिता विक्की से पूछती हैं कि वो आयशा से इस तरह की बातें क्यों कर रहे थे? इस पर विक्की जवाब देते हुए कहते हैं कि ‘मैं कभी नहीं बता सकता कि मुझे कैसा महसूस हो रहा है। शादीशुदी लोग, विशेषकर मर्द इसी स्थिति से गुजरते हैं।’ इस पर अंकिता कहती हैं कि ‘ बता तूं क्या सह रहा है मेपे बारे में। अगर तुम्हें इतना ही कष्ट है, तो तुम मेरे साथ क्यों हो। चलो तलाक ले लो, मैं तुम्हारे साथ घर वापस नहीं जाना चाहती।

ये भी पढ़ें-‘डंकी’ का पहला रिव्यू आउट, शाहरुख खान की फिल्म को फैंस ने कहा आउटस्टैंडिंग
हालांकि ये बातें करते हुए अंकिता जरा भी सीरियस नहीं नजर आईं। बता दें कि इससे पहले भी दोनों तलाक की बात कर चुके हैं।इसके बाद अंकिता आयशा से बात करते हुए कहती हैं कि मुझे पता है कि विक्की मुझसे प्यार करता है, लेकिन वह मुझे वो नहीं दे पा रहा, जो मुझे चाहिए। मुझे कई बार लगता है कि वह मुझे कंट्रोल और डॉमिनेट करता है। मैंने ये नोटिस किया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
