जुबिली स्पेशल डेस्क
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मिली जीत से कांग्रेस पार्टी काफी जोश में है और अब उसकी पूरी नजर लोकसभा चुनाव 2024 पर है।
तेलंगाना के स्थानीय नेताओं ने लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है और इसी के तहत स्थानीय नेता चाहते हैं कि सोनिया गांधी यहां से चुनाव लड़े।
इसको लेकर तेलंगाना कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक हुई और इसी बैठक में इस प्रस्ताव पर बात हुई और एक प्रस्ताव भी पारित किया है।

तेलंगाना कांग्रेस चाहती है कि सोनिया गांधी यहीं से चुनाव लड़े ताकि पार्टी को और मजबूती मिले। बता दें कि कांग्रेस नेता अक्सर सोनिया को ‘तेलंगाना थल्ली’ कहकर पुकारते हैं और तेलंगाना को बनाने में सोनिया गांधी का सबसे अहम रोल रहा है। पीएसी की बैठक में सीएम ए. रेवंत रेड्डी और कांग्रेस के तेलंगाना मामलों के प्रभारी माणिक राव ठाकरे भी मौजूद थे।
पीएसी की बैठक के बाद तेलंगाना में पार्टी के पीएसी संयोजक सहब्बीर अली ने कहा कि, हम सोनिया गांधी से आगामी लोकसभा चुनाव में तेलंगाना से चुनाव लडऩे का आग्रह करते हैं. हम इसके लिए मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य एआईसीसी नेतृत्व को प्रस्ताव भेज रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
