जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज का दिन बेहद यादगार हो गया है। दरअसल भारतीय महिला टीम ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने इस मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 347 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर सीरीज अपने नाम कर ली है।

टीम इंडिया ने मैच के तीसरे दिन ये जीत हासिल की। भारत ने अपनी पहली पारी में 428 रनों का बड़ा स्कोर बनारक इंग्लैंड की टीम पर अच्छा खासा दबाव बना लिया।
इसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी मात्र 136 रनों पर ही ढेर हो गई। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को फॉलोऑन न देते हुए खुद बल्लेबाजी करने उतरी और भारत ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 186 रनों पर घोषित कर दी और इंग्लैंड को फिर 479 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 131 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने इस टेस्ट को 347 रनों से अपने नाम कर लिया।
टीम के लिए सबसे ज्यादा 21 रन कप्तान हीदर नाइट ने बनाए. चार्ली डीन 20 रन बनाकर नाबाद रहीं. बेयुमोंट 17, सोफी डंकली 15, डैनी वायट 12, कैट क्रॉस 16 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत की तरफ से दीप्ति ने चार, पूजा ने तीन विकेट अपने नाम किए. राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए. रेणुका सिंह ने एक विकेट लिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
