लखनऊ। अनिल सिंह (105) के आतिशी शतक से ट्रिपल सेवन क्लब ने द्वितीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खानदान-ए-अवध को 72 रन से पराजित किया। आरबीटी स्टेडियम पर रविवार को खेले गए मैच में ट्रिपल सेवन क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज अनिल सिंह ने 61 गेंदों पर 14 चौके व 3 छक्के जड़ते हुए 105 रन की शतकीय पारी खेली।
उन्होंने गुरबिंदर सिंह (16) के साथ पहले विकेट के लिए 81 रन और अजय कुमार (नाबाद 31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। खानदान-ए-अवध से शिशु ओम दीक्षित ने 4 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट की सफलता हासिल की। प्रशांत चतुर्वेदी व सबीर को एक-एक विकेट की सफलता मिली।
जवाब में खानदान-ए-अवध लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 98 रन ही बना सका और जीत से 72 रन दूर रह गया। टीम से सबीर (नाबाद 34), गुलरेज रिजवी (नाबाद 25) और इस्लाम (14) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके।
ट्रिपल सेवन क्लब से महिराज सिंह व रेहान ने दो-दो विकेट की सफलता हासिल की। अमित कुमार व अजय द्विवेदी को एक-एक विकेट की सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ट्रिपल सेवन के अनिल सिंह को मिला।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
