जुबिली स्पेशल डेस्क
राजस्थान के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बाजी मारती हुई नजर आ रही है। ऐसे में अब बड़ा सवाल कि अब कौन सीएम हो सकता है। दरअसल बीजेपी ने वहां पर मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा है। 2003 से ही वसुंधरा राजे राजस्थान में बीजेपी का चेहरा रही हैं। लेकिन इस बार बीजेपी ने उनसे किनारा कर रखा था।
राजस्थान चुनाव के रुझान आ रहे हैं तो चर्चा ये भी शुरू हो गई है कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा? वसुंधरा राजे का नाम आगे नजर आ रहा है लेकिन बीजेपी किसी नये चेहरे को सीएम बनाने पर विचार कर रही है। इस बीच
इसके बावजूद वसुंधरा राजे के समर्थन में कई विधायक है। दरअसल वसुंधरा राजे ने जिस तरह से अपने समर्थन में 40 विधायकों को आगे किया है, उससे आलाकमान की मुश्किलें जरूर बढ़ गई और इस वजह से दिल्ली से वसुंधरा राजे को फोन भी किया गया है लेकिन इसके बावजूद उनके तेवर कमजोर नहीं पड़े बल्कि आलाकमान को अपने जुबाऩ में जवाब देते हुए कहा है कि मुझे पार्टी का अनुशासन पता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वसुंधरा से पार्टी आलाकमान की ओर से पूछा गया है कि वहां जयपुर में क्या चल रहा है? बैठकों को लेकर जिस तरह की खबरें आ रही हैं वो सब क्या है? इस पर वसुंधरा ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे पार्टी का अनुशासन और पार्टी की लाइन पता है और मैं पार्टी का अनुशासन का पालन करती हूं।
बता दे कि वसुंधरा राजे का नाम आगे नजर आ रहा है लेकिन कुछ और नाम भी जो सीएम के तगड़े दावेदार बताये जा रहे हैं।
बीजेपी के तरफ से अभी सीएम फेस को लेकर कोई तस्वीर साफ नहीं हो सकी है।
दरअसल बीजेपी में ये तय नहीं है कि किसको सीएम के तौर पेश किया जाये। वसुधरा को बीजेपी फिलहाल अलग-थलग कर रखा है। चुनावी कैंपन में उनकी मौजूदगी कम ही देखने को मिली जबकि बीजेपी ने अभी खुलकर ये नहीं कहा है कि वो ही सीएम का फेस है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
