जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कांग्रेस के फिर से बुरे दिन आ गए है। उसने जब कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में जीत दर्ज की थी तब लग रहा था कि कांग्रेस फिर से मजबूत स्थिति में आ गई है लेकिन हाल में पांच राज्यों में हुए विधान सभा चुनाव में उसे सिर्फ एक राज्य तेलंगाना में जीत दर्ज की है और उसके हाथ से छत्तीसगढ़ और राजस्थान की सत्ता भी निकल गई जबकि मध्य प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी ने बाजी मार ली।
कांग्रेस की इस हार का असर अब इंडिया गठबंधन पर साफ देखने को मिल रहा है। कई विपक्षी दल अब खुलेआम कांग्रेस की आलोचना कर रहे हैं। इतना ही नहीं कमलनाथ ने सपा को एक भी सीट नहीं दी और फिर कांग्रेस को वहां पर बुरी तरह से हारना पड़ा तो अखिलेश यादव भी अब कांग्रेस को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं।
इन हालातों में इंडिया गठबंधन की अहम बैठक आज यानी बुधवार को रखी गई थी लेकिन अब उसे टाल दिया गया है। इसके पीछे क्या बड़ी वजह रही है अभी तक इस पर कोई खुलकर नहीं बोल रहा है।

हालांकि माना जा रहा है कि कांग्रेस की हार से विपक्षी एकता पर गहरा असर पड़ा है। बताया जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अलग अलग वजहों से इस बैठक में आने से मना कर दिया था।
इसके बाद इस बैठक को टालना पड़ा है और कांग्रेस का कहना है कि सभी पार्टियों से बात करके एक दो हफ्ते में बैठक की नई तारीख तय की जायेगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
