जुबिली न्यूज डेस्क
सर्दी के इस मौसम पर खांसी और जुकाम से तकरीबन हर घर परेशान है। ऐसे में कफ सिरप पीना आम बात है। ज्यादातर सभी लोग कफ सिरप का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी खांसी के दौरान कफ सिरप का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपको चिंता में डाल सकती है।
कफ सिरप को लेकर लगातार खबरें सामने आती रही हैं। पिछले साल उज्बेकिस्तान में कफ सिरप पीने से 19 बच्चों की मौत हो गई थी। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यह कफ सिरप नोएडा की एक कंपनी ने बनाई थी। अब कफ सिरप को लेकर एक नई खबर सामने आई है।

दरअसल देश में कफ सिरप बनाने वाली 50 से ज्यादा कंपनियां क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई हैं। ग्लोबल लेवल पर 141 बच्चों की मौत के लिए भारत निर्मित कफ सिरप को जोड़ने वाली रिपोर्ट्स के बाद कई राज्यों में किए गए लैब परीक्षणों का हवाला देते हुए एक सरकारी रिपोर्ट में ये बात कही गई है।
क्या कहती है रिपोर्ट
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्टूबर तक जारी की गई 2,104 परीक्षण रिपोर्ट्स में से 54 कंपनियों की 128 यानी 6% रिपोर्ट मानक गुणवत्ता (एनएसक्यू) की नहीं थीं। उदाहरण के लिए, खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला गुजरात ने अक्टूबर तक 385 नमूनों का विश्लेषण किया, जिनमें से 20 निर्माताओं में से 51 नमूने मानक गुणवत्ता के नहीं पाए गए।
ये भी पढ़ें-क्या यूपी के बाहर सपा और बसपा का खेल खत्म!
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
