जुबिली स्पेशल डेस्क
राजस्थान के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बाजी मारती हुई नजर आ रही है। ऐसे में अब बड़ा सवाल कि अब कौन सीएम हो सकता है। दरअसल बीजेपी ने वहां पर मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा है। 2003 से ही वसुंधरा राजे राजस्थान में बीजेपी का चेहरा रही हैं। लेकिन इस बार बीजेपी ने उनसे किनारा कर रखा था।
राजस्थान चुनाव के रुझान आ रहे हैं तो चर्चा ये भी शुरू हो गई है कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा? वसुंधरा राजे का नाम आगे नजर आ रहा है लेकिन कुछ और नाम भी जो सीएम के तगड़े दावेदार बताये जा रहे हैं।
बीजेपी के तरफ से अभी सीएम फेस को लेकर कोई तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। दरअसल बीजेपी में ये तय नहीं है कि चुनाव में जीत हासिल करने के बाद किसको सीएम के तौर पेश किया जाये। वसुधरा को बीजेपी फिलहाल अलग-थलग कर रखा है।
चुनावी कैंपन में उनकी मौजूदगी कम ही देखने को मिली जबकि बीजेपी ने अभी खुलकर ये नहीं कहा है कि वो ही सीएम का फेस है लेकिन राजस्थान की राजनीति में एक नाम तेजी से चर्चा में आ गया है।

महंत बालक नाथ योगी उर्फ बाबा बालकनाथ का नाम इस वक्त राजस्थान की सियासत में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इतना ही नहीं यूपी के सीएम योगी की तरह महंत बालक नाथ योगी उर्फ बाबा बालकनाथ को बीजेपी तेजी से आगे बढ़ा रही है। राजस्थान की राजनीति को करीब से देखने वाले लोगों की माने तो आने वाले दिनों में बीजेपी महंत बालक नाथ योगी उर्फ बाबा बालकनाथ पर बड़ा दांव लगा सकती है।
आपको अगर याद होगा कि कैसे योगी एकाएक यूपी में सीएम फेस बनकर सामने आ गए थे ठीक वैसे ही अब ये कहा जा रह है कि अगर बीजेपी राजस्थान में जीत हासिल करती है तो वो वसुधरा के बजाये महंत बालक नाथ योगी उर्फ बाबा बालकनाथ को सीएम बनाने पर विचार कर सकती है।
राजस्थान में तिजारा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार महंत बालकनाथ भी यूपी के सीएम योगी नक्शे कदम पर चल रहे हैं और उनके बयानों में योगी की झलक दिखती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
