लखनऊ। रोशनी के त्योहार दीपावली से पहले छोटी दीपावली के उपलक्ष्य में केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर हैंडबॉल खिलाड़ियों ने हैंडबॉल कोर्ट को दियो, रंगोली और मोमबत्ती से सजाकर संवारा।
इस अवसर पर मौजूद लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ के सचिव डा सुमंत पांडेय ने दीपावली की पूजा की और खिलाड़ियों को दियो की रौशनी की तरह अपने खेल की जगमगाहट बिखेरने के लिए शुभकामनाएं दी।

खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल हैंडबॉल कोच मो.तौहीद (हैंडबॉल कोच, केडी सिंह बाबू स्टेडियम) की अगुवाई में कोर्ट की सजावट की और रंगोली से मोहक हैंडबॉल कोर्ट बनाया।इस तरह अपने प्रैक्टिस कोर्ट को रोशन करने के बाद सभी खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को बधाई दी और अपने घर की ओर रवाना हो गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सीनियर व जूनियर्स हैंडबॉल खिलाड़ी भी मौजूद थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
