जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईडीएफसी फस्ट बैंक मेन्स 19 वन-डे चतुष्कोणीय श्रृंखला के लिए के भारतीय टीम और टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
भारतीय टीम में यूपी के तीन खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है। उनमें लखनऊ के उभरते हुए सितारे नमन तिवारी के साथ-साथ मोहम्मद अमान और आदर्श सिंह का नाम शामिल है।

बीसीसीआई ने फिक्चर की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट 13 से 27 नवंबर तक विजयवाड़ा में आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत की एक और बी टीमों के साथ-साथ इंग्लैंड और बांग्लादेश की अंडर-19 भाग ले रही है। नमन तिवारी के चयन पर लखनऊ क्रिकेट में जश्न माहौल है। सीएएल के सचिव केएम खान ने खुशी जाहिर की है और उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।
नमन तिवारी पर एक नजर
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ नमन तिवारी, राजस्थान रॉयल्स के पिछले दो सीजऩ से नेट गेंदबाज के तौर अपनी अलग पहचान बना चुके है।
इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी से लोगों को काफी प्रभावित किया था। इस दौरान उनको ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी जैसे तेज गेंदबाज के साथ गेंदबाजी करने का मौका मिला था।

2021-22 कूच बिहार ट्रॉफी और 2022 वीनू मांकड ट्रॉफी में बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपना लोहा मनवाया। इसके आलावा हाल में यूपी क्रिकेट लीग में अपनी गेंदबाजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। अब वो भारत की अंडर-19 टीम में अपने हुनर को दिखाने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो नमन तिवारी लखनऊ का रहने का वाला है और 12 साल उम्र में अपनी गेंदबाजी से लोगों को काफी प्रभावित किया था। नई गेंद ने उनकी गेंदों की तेजी देखते ही बनती है। उनका सपना है कि वो भारत के सबसे तेज गेंदबाजों के तौर पर अपनी छाप छोड़े।

उन्होंने हाल में मीडिया से बातचीत में कहा था कि वो उत्तर प्रदेश की अंडर-19 क्रिकेट में अपना दम-खम दिखा चुके हैं जबकि दो साल से लगातार यूपी की अंडर-19 का हिस्सा है। इसके अलावा भारत की अंडर-19 संभावित खिलाडय़िों के कैंप का हिस्सा 2021-22 सीजऩ और 2022-23 सीजऩ में रह चुका हूं.। 2021-22 कूच बिहार ट्रॉफी और 2022 वीनू मांकड ट्रॉफी में भी सफल गेंदबाज रहा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
