जुबिली स्पेशल डेस्क
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा लगातार सुर्खियों में है। दरअसल उनके ऊपर लगे रिश्वतखोरी के आरोप अब उनके लिए मुश्किलें जरूर खड़ी करते हुए नजर आ रहे हैं।
अब इस मामले में तृणमूल कांग्रेस का बयान भी सामने आया है और तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने साफ कर दिया है उनकी पार्टी इस बारे में कोई जवाब नहीं दे सकती है।
देश की जानी-मानी न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत में उन्होंने ”…कोई कमेंट नहीं… इस मुद्दे पर टीएमसी कुछ नहीं कहेगी, इसका जवाब संबंधित व्यक्ति दे सकता है, टीएमसी पार्टी नही। ” उन्होंने इसी के साथ आगे कहा था कि ”हम मामले पर नजर बनाए हुए हैं लेकिन हम अभी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। ‘

बता दे कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर बड़ा आरोप लगाया था और कहा था कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर कैश-गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछती है।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का एक लेटर शेयर करते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”देश की सुरक्षा को एक सांसद के लोभ ने खतरे में डाल दिया।रावण दहन व दुर्गा माता के कलश व विसर्जन के बाद धर्म युद्ध की शुरुआत। यह राजनीति से ऊपर,पक्ष-विपक्ष का नहीं देश की सुरक्षा,अखंडता का सवाल है। ”
महुआ मोइत्रा ने पलटवार करते हुए कहा, ”कौन झूठ बोल रहा है? फेक डिग्री वाले ने दो दिन पहले कहा कि एनआईसी (National Informatics Centre) ने पहले ही दुबई से हुए लॉगिन सहित सभी डिटेल जांच एजेंसी को दे दी। अब अश्विनी वैष्णव कह रहे हैं कि एनआईसी लोकसभा और एथिक्स कमेटी के कहने पर जानकारी देगा। मुझ पर प्रहार करने के लिए बीजेपी का स्वागत है, लेकिन अडानी+गोड्डा शायद सर्वश्रेष्ठ रणनीतिकार नहीं है।”
बता दे कि व्यापारी दर्शन हीरानंदानी ने गुरुवार को संसद की आचार समिति के सामने एफिडेविट दाखिल किया है। इस एफिडेविड पर गौर करें तो इसमें उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर बेहद चौंकाने वाली बात कही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
