जुबिली स्पेशल डेस्क
इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। दरअसल दोनों तरफ से लगातार गोली बारी हो रही है। इन दोनों के बीच चल रहे तनाव और जंग से पूरी दुनिया परं डर और खतरा मंडरा रहा है।
अभी तक इजरायल को अमेरिका के साथ-साथ फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी जैसे ताकतवर देश उसके साथ खड़े नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ गाजा को अच्छा खासा समर्थन मिल रहा है।
इजरायल में नेतन्याहू की पार्टी की एक सांसद ने गाजा के खिलाफ सीधे परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की बात कही है। इस बीच इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने अपने सैनिको से कहा है कि अगली स्टेज के लिए तैयार रहें। इस बीच हमास को लेकर राष्ट्रपति बाइडेन ने एक बयान चर्चा में आ गया है।

गाजा के पक्ष में ईरान और रूस जैसे देश लामबंद होने लगे हैं। इस वजह से ये लड़ाई अब और भी खतरनाक होती हुई नजर आ रही है। वहीं इजरायल ने अब ये तय कर लिया है कि वह हमास को इस बार पूरी तरह से खत्म कर देगा।
इजरायली सेना के मुतबिक हमास आतंकी समूह ने गाजा में कम से कम 199 लोगों को अब तक अपनी कैद मे रखा है। बीबीसी के ऑफिस के बाहर जमा हुए ।
मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि अमेरिका, इजऱाइल और मिस्र राफा सीमा के माध्यम से गाजा में मानवीय सहायता की अनुमति देने के लिए एक संघर्ष विराम पर सहमत हुए थे।
हालांकि बाद में इजरायल के तरफ इन बातों का खंडन किया गया है। एक डेटा के मुताबिक पिछले शनिवार से शुरू हुए जंग में अब तक 3900 से ज्यादा की जान जा चुकी है। इनमें करीब 1,300 इजरायली और 2,670 फिलिस्तीनी नागरिक शामिल है।
अब जानकारी मिल रही हैकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन बुधवार को इजराइल की युद्धकालीन एकजुटता यात्रा के बाद जॉर्डन की यात्रा करेंगे।किर्बी के मुताबिक है कि अम्मान में रहते हुए वह गाजा में मानवीय स्थिति पर चर्चा करने के लिए जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी और फिलिस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास से मिलेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
