- विभिन्न खेलों की स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए टीमों का किया जाएगा चयन
लखनऊ। प्रथम उत्तर प्रदेश बालिका यूथ मिनी ओलंपिक खेल-2023 का आयोजन उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के तत्वावधान में वाराणसी ओलंपिक संघ द्वारा 16 से 18 नवंबर तक किया जाएगा।
इस खेल महोत्सव में भाग लेने के लिए लखनऊ मंडल की विभिन्न टीमों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें सबसे पहले खो-खो की टीम के चयन के लिए ट्रायल बुधवार को गांधी इंटर कॉलेज में आयोजित किए गए।
इन खेलों में भाग लेने वाली योग, नेटबॉल व थ्रो बाल की टीमों का चयन 9 अक्टूबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा कबड्डी की टीम का चयन 14 अक्टूबर को होगा।

लखनऊ मंडल ओलंपिक संघ के संयोजक मो.तौहीद ने बताया कि वॉलीबाल और ताइक्वांडो की टीमों के चयन के लिए ट्रायल की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
बताते चले कि वाराणसी में आयोजित प्रथम उत्तर प्रदेश बालिका यूथ मिनी ओलंपिक खेल-2023 में योग, ताइक्वांडो, नेटबॉल, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल एवं थ्रो बाल की स्पर्धाएं होंगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
