
जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 19वें एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 19 रनों से पराजित कर सोना जीता है। इसके साथ ही एशियन गेम्स में भारत ने अपना दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया है
। 25 सितंबर (सोमवार) को हांगझोउ के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 19 रनों से पराजित किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करतके हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 116 रन का मामूली स्कोर बनाया।
इस स्कोर में स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 46 और जेमिमा रोड्रिग्स 42 रन की अहम पारी खेली। इन दोनों की पारी के सहारे भारतीय टीम ने किसी तरह से 116 रन स्कोर बना डाला।
जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 97 रन ही बना सकी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में भाग ले रही थी, ऐसे में उसने पहले ही प्रयास में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।
भारत की ओर से टिटास साधू ने छह रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ को दो, जबकि दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य और पूजा वस्त्राकर को एक-एक विकेट हासिल हुआ। श्रीलंकाई टीम हार के बावजूद सिल्वर जीतने में कामयाब रही. बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर इस इवेंट का ब्रॉन्ज जीता।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
