जुबिली न्यूज डेस्क
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा औरने शादी कर ली है.

जोड़े ने उदयपुर में 24 सितंबर को शादी की.

शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए राघव चड्ढा ने एक्स पर लिखा- “जब हम पहली बार नाश्ते की टेबल पर मिले और बात की उसी वक्त से हमारे दिल को पता था.

लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहा था.. आखिरकार मिस्टर और मिसेज बन गए.”
https://twitter.com/raghav_chadha/status/1706165537074708701
“एक दूसरे के बिना नहीं जी सकते थे, हमारे फॉरएवर की शुरुआत…”
https://twitter.com/ParineetiChopra/status/1706165229380620688
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) September 25, 2023
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
