- रमेश बिधूड़ी मामले में लोकसभा अध्यक्ष ने दिए जांच के आदेश
- एथिक्स कमेटी को भेजने की तैयारी
जुबिली स्पेशल डेस्क
संसद के नए भवन में विशेष सत्र के दौरान गुरुवार को लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से बसपा सांसद दानिश अली के लिए अपशब्द कहे गए, जिसे लेकर विपक्ष हमलावर है और कार्रवाई की मांग कर रहा है। इतना ही नहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी ।
उन्होंने भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी को इस तरह का व्यवहार दोबारा दोहराए जाने पर “सख्त कार्रवाई” की चेतावनी दी थे। बिधूड़ी के इस व्यवहार पर सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी खेद जताया था।

वहीं शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बीएसपी सांसद दानिश अली से उनकी निवास पर पहुंचे थे और उनसे मुलाकात की थी। इस पूरे मामले पर राजनीतिक दबाव लगातार बढ़ रहा है। इसका नतीजा ये हुआ कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस पर कोई एक्शन ले सकते हैं।
राजनीतिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अब सख्त है और पूरे मामले की जांच के आदेश दे डाले हैं।
इतना ही नहीं लोकसभा सचिवालय को दिए गए आदेश में कहा गया है कि इस मामले से जुड़े सभी तथ्यों को लोकसभा अध्यक्ष के सामने रखा जाए।
इसमें वीडियो फुटेज, लोकसभा का रिकॉर्ड और लोकसभा के अन्य सदस्यों की ओर से दिए गए पत्र शामिल हैं। मामले की जांच होने के बाद इसको एथिक्स कमेटी के पास भेजा जायेगा जिसके बाद माना जा रहा है कि बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी पर कड़ा एक्शन लिया जा सकता है।
इससे पहले कांग्रेस ने कहा था कि, “कल भरी संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली का अपमान किया था, उन्हें बेहद अमर्यादित और असंसदीय अपशब्द कहे थे और बीजेपी के दो पूर्व मंत्री भद्दे ढंग से हंसते रहे। रमेश बिधूड़ी की यह शर्मनाक और ओछी हरकत सदन की गरिमा पर कलंक है। कांग्रेस देश भर के साथ लोकतंत्र के मंदिर में नफरत और घृणा की ऐसी मानसिकता के सख्त खिलाफ है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
