जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों जनता के बीच लगातार जा रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा की शानदार कामयाबी के बाद भी राहुल गांधी अक्सर लोगों के बीच चले जाते हैं।
राहुल गांधी इस बार दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां कुलियों से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने उनकी समस्या सुनी और फिर कुलियों की पहचान वाली लाल रंग की शर्ट पहनी और सूटकेस सिर पर रखकर चलते दिखाई दिए।
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का ये खास अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग वीडियो को देखकर राहुल गांधी को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। राहुल ने कुलियों के बीच बैठकर उनसे बात की और उनकी समस्या को जानने की पूरी कोशिश की है।

इसके फोटो राहुल गांधी ने खुद सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट की और इसके कैप्शन में राहुल गांधी ने कहा, “काफ़ी समय से मेरे मन में भी इच्छा थी, और उन्होंने भी बहुत प्यार से बुलाया था – और भारत के परिश्रमी भाईयों की इच्छा तो हर हाल में पूरी होनी चाहिए। ”
इसके अलावा यूथ कांग्रेस ने भी ट्वीट किया और कहा, “सारी दुनिया का बोझ अपने माथे पर उठाने वालों के दिल का बोझ हल्का करने राहुल गांधी आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंच।”
तस्वीरों पर गौर करें तो इसमें देखा जा सकता है कि राहुल गांधी कुलियों की पहचान वाली लाल रंग की शर्ट पहने और सूटकेस सिर पर रखकर आगे बढ़ रहे हैं। इस दौरान दूसरी फोटो में वो कुलियों के बीच बैठकर उनकी बात भी सुनते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने राहुल के साथ सेल्फी भी ली।
इस दौरान कुली राहुल गांधी को अपने बीच पाकर काफी खुश है और उनके साथ फोटो खींचवाने की होड़ देखी जा सकती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
