Sunday - 20 April 2025 - 6:06 AM

वीडियो:आखिर ऐसा क्या हुआ कि CM नीतीश कुमार ने मंत्री अशोक चौधरी की गर्दन पकड़ी?

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों सुर्खियों में है। हाल में उनकी एक तस्वीर पीएम मोदी के साथ वायरल हुई थी।

इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई थी कि वो पाला बदल सकते हैं। हालांकि फिलहाल ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है।

अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नीतीश कुमार को अक्सर गुस्से में देखा जाता है लेकिन आज हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं वो काफी अच्छा है और ये सोचा भी नहीं जा सकता है कि नीतीश कुमार ये अंदाज भी देखने को मिलेगा।

ये वीडियो पटना है जब सीएम नीतीश कुमार से एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने पीछे मुडक़र अपने साथ खड़े मंत्रियों में पहले अशोक चौधरी को ढूंढा और फिर गर्दन पकड़ कर उन्हें खींचकर जबरन मीडिया के सामने लाकर खड़ा कर दिया।

नीतीश कुमार के इस बर्ताव को देखकर वहां पर मौजूद मीडिया भी एक समय के लिए हैरान रह गई लेकिन
दरअसल हुआ यूं कि ब्रीफिंग के लिए खड़े मीडियाकर्मियों में से एक के माथे पर टीका देखकर नीतीश कुमार ने ये सब किया है। बता दें कि अशोक चौधरी भी टीका लगाते हैं।

https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1703700101343138150

 

ऐसे में नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी की गर्दन पकडक़र उन्हें मीडियाकर्मियों के सामने कर दिया। हालांकि इस दौरान नीतीश कुमार बेहद अच्छे मूड में नजर आए और अशोक चौधरी भी हंस रहे थे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि नीतीश कुमार कह रहे हैं कि ये पुजारी है।

पटना में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद नीतीश कुमार जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने अपने कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी की गर्दन पडक़र उन्हें मीडियावालों के आगे कर दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com