जुबिली स्पेशल डेस्क
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति रविवार सुबह दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की है। इस दौरान अक्षरधाम मंदिर पर परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली।
भारत पहुंचते ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारत में एक मंदिर का दौरा करने की इच्छा जतायी थी। उन्होंने कहा था कि जी-20 शिखर सम्मेलन के बीच उन्हें भारत में एक मंदिर का दौरा करने का समय मिल सके।
इसी के तहत रविवार को समय निकालकर दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि वो यहां पर करीब एक घंटे तक रहेंगे। दिल्ली पुलिस ने मंदिर परिसर और आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

दिल्ली पुलिस की माने तो उनकी इस यात्रा को देखते हुए हमने आसपास काफी सुरक्षा बढ़ा दी है। इससे पहले ब्रिटिश पीएम ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि उनके मन में पीएम मोदी के लिए “अत्यधिक सम्मान” है और वह जी20 को भारी सफलता दिलाने में उनका समर्थन करने के इच्छुक हैं।
वहीं ऋषि सुनक ने हिन्दू धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया था और कहा था कि, ‘मुझे हिंदू होने पर गर्व है। मेरा पालन-पोषण इसी तरह हुआ है और मैं ऐसा ही हूं।
https://twitter.com/DelhiAkshardham/status/1700725409325699260?s=20
उम्मीद है कि जब मैं अगले कुछ दिनों तक यहां रहूंगा तो मैं मंदिर जा सकता हूं। हमने हाल ही में रक्षाबंधन मनाया था।’
बता दें कि पीएम मोदी के साथ उनकी खास बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जब पीएम मोदी के करीब पहुंचे तो पीएम मोदी ने उनकी तरफ हाथ आगे बढ़ाया। सबसे पहले तो पीएम मोदी ने उनसे हाथ मिलाया और फिर फौरन गले लगा डाला। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने द्विपक्षीया वार्ता के दौरान सुनक को दो गले लगा लिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
