जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय टीम ने नेपाल को दस विकेट से पराजित कर एशिया कप 2023 के सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके साथ पाकिस्तान के बाद दूसरी टीम है जो सुपर-4 में पहुंची है।
इसी के साथ अब क्रिकेट फैन्स को भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला भी देखने को मिलेगा। यह मैच 10 सितंबर को हम्बनटोटा में खेला जाएगा। वहीं खिताबी जंग 17 सितंबर को हम्बनटोटा में खेली जायेगी।
इससे पहले सोमवार को भारतीय टीम की टक्कर नेपाल से पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में थी। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए।
इस स्कोर में आसिफ शेख ने अर्धशतकीय लगाते हुए 58 रन बनाए. जबकि सोमपाल कामी ने 48 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट निकाले। जबकि मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर को 1-1 सफलता मिली।

इसके बाद मैच में बारिश आ गई और डकवर्थ लुईस नियम से मिला 145 रनों का टारगेट मिला लेकिन ओवर सिर्फ 23 मिले। हालांकि भारतीय टीम ने भारतीय टीम ने बगैर विकेट गंवाए 20.1 ओवर में 147 रन बनाकर मैच जीतकर सुपर-4 में अपना स्थान पक्का कर लिय भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अंदाज में फिफ्टी लगायी। उन्होंने मैच में 59 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए. जबकि शुभमन गिल भी 62 गेंदों पर 67 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत-नेपाल मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
नेपाल की टीम: कुशल भुरतेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलशन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, केसी करन, ललित राजबंशी.
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच पूरा नहीं हो सका था और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले थे। इस वजह से पाकिस्तान की टीम पहले ही सुपर-4 में पहुंच गई थी। वहीं कल अफगान और श्रीलंका के बीच के एक अहम मुकाबला खेला जाना है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
