जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव अगले साल होना है। बीजेपी चाहती है कि तीसरी बार मोदी देश के पीएम बने लेकिन उनका खेल बिगाडऩे के लिए पूरा विपक्ष एक होता हुआ नजर आ रहा है।
पहले पटना में विपक्ष की बैठक हुई। उसके बाद बेंगलुरु में अहम बैठक हुई। इसी बैठक में गठबंधन का नाम भी तय कर लिया गया और इंडिया नाम के गठबंधन से अब पूरा विपक्ष जाना जा रहा है।
अब तीसरी बैठक मुंबई में हुई। इस बैठक में भले ही अभी सीट शेयर को लेकर बात नहीं बनी हो लेकिन एकता का मजबूत संदेश जरूर दिया जा रहा है। राहुल गांधी से लेकर केजरीवाल बार-बार विपक्षी एकता का संदेश देते हुए नजर आये। दरअसल बीजेपी को लगता है कुछ दल चुनाव के समय उसकी तरफ आ सकते हैं।
इतना ही नहीं बीजेपी बार-बार विपक्षी एकता पर सवाल उठा रही है लेकिन विपक्षी गठबंधन इंडिया साफ कह रहा है सभी एक जुट है। उधर मुंबई में बैठक के बाद लालू यादव ने इशरों-इशारों में साफ कर दिया है कि राहुल गांधी पीएम के तौर विपक्षी गठबंधन इंडिया के चेहरे हो सकते हैं।

मुंबई बैठक में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि हम यहां एकजुट हुए हैं। हम शुरू से भाजपा हटाओ, देश बचाओ में जुटे हुए है। मैं शुरू से ही मोदी जी से लड़ता रहा हूं। हम किसी से डरने वाले नहीं हैं। हम उन्हें हटाकर ही दम लेंगे। इसके साथ ही लालू प्रसाद ने शारों में बड़ा संकेत देते हुए कहा कि, राहुल गांधी को हमलोग मिलकर मजबूत करेंगे, अगली बैठक में सीट शेयरिंग पर बात होगी।
लालू यादव का ये बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि उस वक्त नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद थे। दरअसल नीतीश कुमार को भी पीएम के चेहरे के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि लालू यादव चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव मोदी बनाम राहुल गांधी लड़ा जाये तो अच्छा रहेंगा लेकिन लालू यादव ने अभी तक इस पर खुलकर नहीं कहा है बल्कि इशारों में ही संकेत जरूर दिया है। अब देखना होगा कि क्या सच में पीएम के उम्मीदवार के तौर पर विपक्षी गठबंधन का चेहरा राहुल गांधी हो सकते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
