जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। गुवाहाटी में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर एक पुरुष और एक महिला को शनिवार को बिजली के खंभे से बांध दिया गया और घंटों तक सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया।
स्थानीय मीडिया की माने तो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के शक में महिला और युवक की बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक आदमी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, जबकि महिला 20 साल की है जो अपने चचेरे भाई और भाभी के साथ रहती है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो पर गौर करें तो इसमें देखा जा सकता है कि एक आदमी है जो बुजुर्ग है और युवती के बाल खींचते हुए उसे मार भी रहा है। इसके साथ ही एक शख्स ने उसके साथ उसी बिजली के खंभे से बांधा गया है। इस दौरान आसपास के इलाके में लोगों की भीड़ है और लोग इस नजारे को देख रहे हैं लेकिन कोई भी शख्स इन दोनों की मदद के लिए आगे नहीं आता है। घटना दक्षिण त्रिपुरा जिले के बेलोनिया शहर की है।

बताया जा रहा है कि विवाहित व्यक्ति का उसी इलाके की 20 वर्षीय युवती के साथ ‘अवैध संबंध’ चल रहा था लेकिन शनिवार को लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और खंभे से बांधकर उसकी पिटाई की है। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो उसने पीडि़तों को किसी तरह से छुड़वाया है लेकिन गांव के लोगों में काफी गुस्सा है।
पुलिस के अनुसार किसी की तरफ से अभी कोई शिकायत नहीं मिली लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच करने में जुट गई। वहीं युवती के चचेरे भाई को हिरासत में ले लिया गया है और उसकी भाभी मारपीट के मामले में आरोपी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
